रेवांचल टाईम्स:जिला समन्वयक सेडमैप से प्राप्त जानकारी के अनुसार उद्यमिता विकास केन्द्र म.प्र. (सेडमैप) भोपाल द्वारा आयोजित एवं राज्य कार्यालय खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग भोपाल द्वारा प्रायोजित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना के तहत जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड एवं खादीग्रामोद्योग आयोग के माध्यम से बैंकों द्वारा स्वीकृत ऋण प्रकरण के हितग्राहियों का 10 दिवसीय निःशुल्क उद्यमिता विकास प्रशिक्षण (ई.डी.पी.) कार्यक्रम का आयोजन 3 जनवरी से 12 जनवरी 2022 तक किया जा रहा है। प्रशिक्षण का उद्देश्य शिक्षित बेरोजगार युवाओं एवं युवतियों को मनोवैज्ञानिक पद्धति से स्वयं के उद्योग व्यवसाय लगाने एवं उसका सफल संचालन करने हेतु तैयार करना है, साथ ही शासन द्वारा दी जा रही सुविधाओं की जानकारी एवं स्वयं के उद्योग आधार पंजीयन करने में सेडमैप द्वारा सहयोग प्रदाय किया जावेगा। हितग्राही स्वरोजगार स्थापना हेतु विभिन्न विषय विशेषज्ञों द्वारा जिले में पाये जाने वाले कच्चा माल, भौतिक संसाधनों, इकाई स्थापना प्रक्रिया, समस्याओं का समाधान, विपणन कौशल, गहन बाजार सर्वेक्षण, कार्यशील पूंजी एवं नगद प्रबंधन, वस्तु की लागत एवं मूल्य निर्धारित, सम्प्रेषण कला, व्यवसायिक समझौते का महत्व, जी.एस.टी. इत्यादि विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। साथ ही लोकल फॉर बोकल अभियान की ओर अग्रसर होकर अपना उद्यम स्थापित कर सकते हैं। प्रशिक्षण पश्चात विभाग द्वारा प्रमाण-पत्र भी प्रदाय किया जावेगा। उक्त कार्यक्रम से संबंधित विस्तृत जानकारी उद्यमिता विकास केन्द्र म.प्र. (सेडमैप) मण्डला के जिला समन्वयक एस.के. शर्मा, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के मोबाइल नम्बर 9826159331 पर भी प्राप्त की जा सकती है।
No comments:
Post a Comment