रेवांचल टाइम्स - दिनांक 26 -नवंबर -2021 दिवस शुक्रवार शासकीय स्नातक महाविद्यालय मवई में समस्त स्टाफ एवं छात्र छात्राओं द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया |
महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने संविधान के उद्देश्य का वाचन किया | महाविद्यालय संस्था प्रमुख श्रीमती वंदना उरकुड़े 'राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी योगेंद्र कुमार रैदास, सहायक प्राध्यापक राजेंद्र सोनवानी , डॉ अर्चना डेनियल 'नसीम बानो ,'दिलीप उईके एवं समस्त छात्र छात्राओं ने उक्त कार्यक्रम में हिस्सा लिया | कार्यक्रम के अंतर्गत संविधान के उद्देश्य कंडिकाओं 'देश का संचालन ' नागरिकों के मौलिक अधिकारों एवं कर्तव्यों की विस्तृत जानकारी दी गई । डॉक्टर भीमराव अंबेडकर द्वारा लिखित विश्व के सबसे विस्तृत संविधान पर चर्चा परिचर्चा की गई |
रेवांचल टाइम्स मवई से मदन चक्रवर्ती |
No comments:
Post a Comment