रेवांचल टाईम्स - महंत गोपाल दास त्यागी द्वारा थाना बैरसिया में की शिकायत बैरसिया खाकी मंदिर बैरसिया में दिनांक 25 नम्बर गुरुवार रात्रि एक बजे 4 अज्ञात लोग मुँह पर कपड़ा बाँधकर आए और मंदिर के महंत गोपालदास त्यागी को सोते से उठाकर बोले तू मन्दिर खाली करके भाग जा नही तो जान से मार देंगे।महंत गोपाल दास त्यागी ने 26 नम्बर शुक्रवार की इसकी लिखित शिकायत थाना बैरसिया में कर अज्ञात आरोपियों के विरूद्व कार्रवाही करने और जानमाल की रक्षा करने का अनुरोध किया है।
उल्लेखनीय है कि महंत गोपाल दास त्यागी लगभग 30 बर्षो से ख़ाकीमन्दिर में रहकर पूजा अर्चना करते चले आरहे है।
उन्होंने कहा कि ऐसे पहले कभी नही हुआ अब मुझे जान का खतरा उत्पन्न हो गया है इसलिए मैंने 26 नम्बर को थाना बैरसिया में शिकायत कर अज्ञात आरोपियों के विरूद्व कार्रवाही करने और और मेरे प्राणों की रक्षा करने की मांग की है।
इनका कहना है
खाकी मन्दिर के महंत गोपाल दास त्यागी का आवेदन प्राप्त हुआ है हम जांच करवा कर दोषियों पर कार्रवाही करेंगे।
कैलाश नारायण भारद्वाज
थाना प्रभारी बैरसिया।
No comments:
Post a Comment