रेवांचल टाईम्स - ट्राइबल गोंडवाना अधिकारी कर्मचारी संघ म.प्र. जिलाध्यक्ष राधेलाल नरेटी ने बताया कि शिक्षा क्षेत्र प्रेमपुर के आशी कोचिंग क्लासेस प्रेमपुर मेंं छात्र-छात्राओं ने शिक्षक दिवस पर अनेकों पौधारोपण के तहत मनाया गया । प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष भी इसे सामूहिक रुप से छात्रों के मध्य मना कर औषधीय पौधारोपण करके मनाया गया । सभी छात्र-छात्राओं ने पौधारोपण में लगाए गए पौधे को सुरक्षित रखने का संकल्प लिया । श्री नरेटी ने बताया कि जिस प्रकार गुरु अपने शिष्यों को सब कुछ देने के लिए तत्पर रहता है, एक उसी प्रकार वृक्ष भी निस्वार्थ भाव से हमें अपना सर्वस्त्र देने के लिए तत्पर रहते है । हमें इनकी सुरक्षा अवश्य करनी चाहिए ।
मानव समाज और सरकार को मिलकर वृक्षारोपण संस्कृति का विकास करना होगा, जिसके फायदे कई स्तरों पर समाज को मिलेंगे । इससे रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे । वहीं जंगलों का विस्तार प्राणावायु के साथ-साथ आर्थिक समृद्धि का भी संबल बनेगा । गरीबी, कुपोषण और स्वास्थ्य की समस्याएं हमें परेशान कर रही हैं । पर्यावरण की समस्या का दायरा अत्यंत व्यापक है और स्वास्थ्य से इसका सीधा संबंध है । नागरिकों से अपील हैं कि अपने जीवन में वृक्षारोपण अवश्य करें । इस दौरान आशीष सिंगरहा,प्रियंका जंघेला, कुश जंघेला, जागृति जंघेला, युवराज नरेटी सौरभ जंघेला, मोनू धनगर अन्यादि छात्रगण उपस्थित रहे ।
No comments:
Post a Comment