लोक अदालत में राहुल एवं बबीता का हुआ विवाह
मण्डला 11 सितम्बर 2021
अपर कलेक्टर तथा विवाह अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार 11 सितम्बर को आयोजित लोक अदालत में खलौड़ी निवासी राहुल दास बघेल तथा खक्साडांड निवासी बबीता धुर्वे का विशेष विवाह अधिनियम 1954 के तहत् विवाह संपन्न हुआ। अपर कलेक्टर ने बताया कि वर तथा वधु ने 3 साक्षियों की उपस्थिति में विवाह कार्य अनुष्ठापित किया।
No comments:
Post a Comment