रेवांचल टाईम्स - आदिवासी बाहुल्य जिला मंडला में गुणवत्ताहीन चावल को जाँच इंस्पेक्टर की मिली भगत से भंडारण हजारों किवंटल चावल हो चुका जमा
माननीय प्रधानमंत्री कहते हैं कि गरीबी और आत्मनिर्भर पर भारत बनाना है मगर इस आत्मनिर्भर भारत और गरीब के बीच अधिकारी और कर्मचारी और राइस मिलर गरीब के हक का भी निवाला छीनने से परहेज नही कर रहें है जिसमें गरीब को देने वाला अनाज इस क्वालिटी का होता है कि आप भी समझ सकते है वही अधिकारी गरीब के मुंह निवाला छीनकर करोड़पति होते जा रहें है मगर क्वालिटी इंसपेक्टर की साठ गांठ से हजारों किवंटल चावल गरीब जनता को सप्लाई करने के लिये जा चुका है
क्या है मामला
विकास खण्ड नैनपुर में नागरिक आपूर्ति निगम नैनपुर के अधिकारी पूरी गोस्वमी औऱ राइस मिल वालों के साथ मिलकर गुणवत्ताहीन चावल जमाकर रहें स्टॉक मे औऱ वही चावल कल अन्य उत्सव में गरीबों को वितरित किया जाना है मगर इस बात की जानकारी जिला प्रशासन को होने के बाद भी कोई कार्यवाही का ना होना एक बड़ी साठ गांठ को उजागर करता है नाम ना छापने की शर्त पर बतया की पूरी गोस्वमी क्वालटी जाँच अधिकारी बिना जाँच के चावल पास करने का राशि तय करके रखें है औऱ राइस मिलवालो से मिलकर अब तक घटिया चावल होने मोदी जी की योजना अन्य उत्सव में ग्रामीण जनता को वितरण किया जाना है मगर अगर कोई शिकायत होती है तो भी पूरी गोस्वामी ने इतने समय मोटी कमाई कर करोड़ो की संपत्ति अर्जित की है।
इन गांवों में गया घटिया चावल...
नैनपुर विकासखंड के ग्राम बोरी, पीपरडाही, पांड़ीवारा, इंद्री, पोटिया, मानेगांव, खिरख़िरी, जलतरा, धनपुरी, रैयत, इन ग्रामों में घटिया स्तर का चावल वितरण होने गया है मगर अब यह देखना है कि जिला प्रशासन औऱ सिविल कारपोरेशन मंडला के अधिकारी पूरी स्वामी पर क्या कार्यवाही करते है।
No comments:
Post a Comment