Covid 19 in USA: भारत में कोरोना महामारी के तीसरी लहर को लेकर लगातार संभावना जताई जा रही है. संभावना जताई गई कि कोरोना की तीसरी लहर भारत में बच्चों को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाएगी लेकिन भारत यह आशंका अमेरिकी बच्चों पर सच होती दिखाई दे रही है. दरअसल यहां कोरोना महामारी ने बच्चों को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है.
जानकारी के मुताबिक अमेरिका में बीते एक सप्ताह के दौरान बच्चों में संक्रमण के 2.5 लाख से अधिक के मामले सामने आए हैं. बच्चों के संक्रमित होने का यह एक रिकॉर्ड ही है. बता दें कि महामारी की शुरुआत से लेकर अबतक एक सप्ताह में बच्चों के संक्रमित होने की यह सबसे अधिक संख्या है.
बता दें कि अमेरिका में फिलहाल मिल रहे नए कोरोना संक्रमितों में 26 फीसदी केवल बच्चे हैं. 5 अगस्त से 2 सितंबर के बीच यानी 4 सप्ताह के बीच बच्चों में संक्रमण के 7,50,000 नए मामले सामने आए हैं. यह आंकड़ें बेहद डरावने हैं. हालांकि अच्छी बात यह है कि बच्चों की मृत्युदर काफी कम बनी हुई है. आंकड़ों की मानें तो अबतक कुल 520 बच्चों की कोरोना से मौत हुई है.
सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) के मुताबिक 6 सितंबर को खत्म हुए सप्ताह में प्रतिदिन 369 से अधिक संक्रमित बच्चों को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा. विशेषज्ञ इसके पीछे का मुख्य कारण स्कूलों के खुलने को मान रहे हैं.
No comments:
Post a Comment