रेवांचल टाइम्स - थाना टिकरीया के समाने चुटका तक सड़क मार्ग निर्माण कार्य शुरू हो चुका है।खनिज विभाग से बिना लीज के अवैध उत्खनन और किसानों की पट्टा वाली जमीन का बिना मुआवजा दिए सड़क निर्माण में शामिल कर लिया गया है। जिसमें सड़क किनारे के खेत, खलिहान, मकान और स्थाई दुकान हैं! सड़क निर्माण का कार्य जिस ठेकेदार द्वारा कराया जा रहा है वो नियम एवं कानून का पालन न कर स्थानिय लोगों के साथ दबंगई दिखा रहा है।जबकि उक्त भूमि ,मकान और दुकान का मुआवजा आज दिनांक तक भुगतान नहीं किया गया है। इसको लेकर सङक किनारे से लगे गांव में आक्रोश व्याप्त है। इस सबंध में पुर्व में भी जिला प्रशासन को सूचित किया गया था।परन्तु कोई कार्यवाही नहीं किया गया।अगर इसका समाधान नहीं निकाला गया तो लोग बाध्य होकर सङक निर्माण कार्य रोक देंगे। क्षेत्रीय जनता इस चुटका परमाणु परियोजना का विरोध कर रही है।दूसरी तरफ सङक बनाने वाला ठेकेदार मनमानी कर रहा है समस्त क्षेत्रीय जनता एवं संघर्ष युवा संगठन सेवा केंद्र नारायणगंज से दुर्गेश सिंगरोरे, क्षेत्रीय ज़न प्रतिनिधि सरपंच मनमोहन गोठरियाँ, पूर्व जनपद सदस्य उजियार आर्मो , प्रताप सिंह कुलस्ते , अजमेर, डोमन, तोमर, मनीराम ,नर्मदा मरकाम, सुखदेव, राम सिंग, ब्रजेश मरावी दुर्गेश मासराम, उमेश चरण कुलस्ते, दलपत इंद्र सिंह मसराम आदि ने कलेक्टर मंडला के नाम तहसीलदार नारायणगंज को ज्ञापन दिया।
Saturday, July 24, 2021

Home
india
madhya madhya pradesh
mandla
Top
टिकरीया से चुटका तक सड़क निर्माण में तुरंत रोक लगाने हेतु कलेक्टर के नाम नारायणगंज तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
टिकरीया से चुटका तक सड़क निर्माण में तुरंत रोक लगाने हेतु कलेक्टर के नाम नारायणगंज तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
रेवांचल टाइम्स - थाना टिकरीया के समाने चुटका तक सड़क मार्ग निर्माण कार्य शुरू हो चुका है।खनिज विभाग से बिना लीज के अवैध उत्खनन और किसानों की पट्टा वाली जमीन का बिना मुआवजा दिए सड़क निर्माण में शामिल कर लिया गया है। जिसमें सड़क किनारे के खेत, खलिहान, मकान और स्थाई दुकान हैं! सड़क निर्माण का कार्य जिस ठेकेदार द्वारा कराया जा रहा है वो नियम एवं कानून का पालन न कर स्थानिय लोगों के साथ दबंगई दिखा रहा है।जबकि उक्त भूमि ,मकान और दुकान का मुआवजा आज दिनांक तक भुगतान नहीं किया गया है। इसको लेकर सङक किनारे से लगे गांव में आक्रोश व्याप्त है। इस सबंध में पुर्व में भी जिला प्रशासन को सूचित किया गया था।परन्तु कोई कार्यवाही नहीं किया गया।अगर इसका समाधान नहीं निकाला गया तो लोग बाध्य होकर सङक निर्माण कार्य रोक देंगे। क्षेत्रीय जनता इस चुटका परमाणु परियोजना का विरोध कर रही है।दूसरी तरफ सङक बनाने वाला ठेकेदार मनमानी कर रहा है समस्त क्षेत्रीय जनता एवं संघर्ष युवा संगठन सेवा केंद्र नारायणगंज से दुर्गेश सिंगरोरे, क्षेत्रीय ज़न प्रतिनिधि सरपंच मनमोहन गोठरियाँ, पूर्व जनपद सदस्य उजियार आर्मो , प्रताप सिंह कुलस्ते , अजमेर, डोमन, तोमर, मनीराम ,नर्मदा मरकाम, सुखदेव, राम सिंग, ब्रजेश मरावी दुर्गेश मासराम, उमेश चरण कुलस्ते, दलपत इंद्र सिंह मसराम आदि ने कलेक्टर मंडला के नाम तहसीलदार नारायणगंज को ज्ञापन दिया।
Tags
# india
# madhya madhya pradesh
# mandla
# Top
Share This
About digital bharat
Top
Labels:
india,
madhya madhya pradesh,
mandla,
Top
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Revanchal Times Weekly News Paper
No comments:
Post a Comment