रेवांचल टाइम्स - निवास थाना अंतर्गत निवास शहपुरा SH हाईवे को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग पर गिरा पेड़। गुरूवार को हुई बारिश से निवास तालाब के का पुराना पेड़ टूट कर निवास शहपुरा रोड पर गिर गया था। 24 घंटे से ज्यादा बीत जाने के वाद भी किसी ने पेड़ को रोड से हटाने की जहमत नहीं उठाई है। निवास शहपुरा मार्ग पर बारिश के दौरान सड़क के किनारे पेड़ गिर से 24 घंटे से ज्यादा का समय बीतने के बाद भी वन विभाग उदासिन है। वन विभाग के अधिकारियों ने सड़कों के किनारे गिरे पेड़ की तरफ अभी तक कोई ध्यान नहीं है। संबंधित विभाग के अधिकारी हिसार के अधिकारियों का जिम्मा बताकर पल्ला झाड़ रहे हैं। इससे लग रहा है वन विभाग के अधिकारी शायद किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहे हैं। वहीं पेड़ बीच सड़क में गिर जाने से सड़क के एक तरफ से आवागमन चालू रहा, वहीं से गुजर रहें राहगीरों ने बताया कि 24 घंटे से ज्यादा का समय बीतने के बाद भी पेड़ सड़क पर गिरा हुआ हैं, मगर वन विभाग शायद किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है।
रेवांचल टाइम्स निवास से देवेंद्र चौधरी की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment