रेवांचल टाइम्स - राहुल गांधी विचार मंच के दो वर्ष पूर्ण होने पर आज मेरे द्वारा गरीबों को छाता वितरण एवं कार्यकर्ता ओ के साथ विरछा रोपण किया गया एवं राहुल गांधी विचार मंच मंडला की ओर से सभी को शुभकामनाएं हमारे सगठन के माध्यम से हम सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने बहुत कम समय मे भारत के सभी राज्यो में अपना संगठन मजबूत किया है..जिसमे राहुल गांधी विचार मंच के माध्यम से राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय दीपक कोचे का बहुत बहुत आभार एवं प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय संजीव परिहार एवम कार्यकारी अध्यक्ष सुमन जैन एवं हमारे मंडला जिले के राहुल गांधी विचार मंच के जबाज सभी कार्यकर्ताओ का बहुत बहुत आभार भाई बलवीर धुर्वे जय बघेल कपिल चोकसे उमेश बघेल राजू मरावी जितेंद्र कुलस्ते अभिलाष चोकसे पवन कुलस्ते, अर्पित उइके, मयंक अग्रवाल, मनीष बर्मन, दसरथ यादव, मृतुन्जय तिवारी जी जावेद भाई जी उमाकांत पटेल,मोंटी मेहरा, लक्की भाई, भूपेंद्र मार्को,घनश्याम, अजीत मार्को, सिवकुमार,संजय कुमार, पंकज झरिया,अरविंद विसकर्मा,धर्म परस्ते ,गोविंद मरावी ,जगदीश मरावी रघुवीर सिंह राम नरेश,एवं सभी कार्यकर्ताओ को बहुत बहुत शुभकामनाएं बधाई दी
राहुल गांधी विचार मंच मंडला टीम द्वारा राहुल गांधी विचार मंच के स्थापना दिवस दो वर्ष पूर्ण होने पर पौधा रोपण किया गया एवं जरूरतमंदों को छाता वितरण कर स्थापना दिवस मनाया गया, जिला अध्यक्ष चांद खान जिला सचिव उमेश बघेल व राहुल गांधी विचार मंच मंडला के पदाधिकारियों द्वारा बड़े धूमधाम से मनाया गया स्थापना दिवस।
रेवांचल टाइम्स निवास से देवेंद्र चौधरी की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment