रेवांचल टाईम्स - मंडला मध्यप्रदेश स्वर्णकार समाज कल्याण समिति शाखा मंडला में अन्य कार्यक्रम कर धूमधाम से बनाया गया!
जिसमें सबसे पहले समिति द्वारा समाज के श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर पर पूजन करने बाद पैदल समाज का जूलूस निकाला गया फिर माँ नर्मदा को चुनरी भेंट किया गया
फिर समिति वृद्ध आश्रम जा कर वृद्ध जनों को स्वलापाहार और फल वितरण किया गया और बच्चों के अनाथालय जा कर बच्चों को स्वलापाहार कराया गया
आज के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से कार्यक्रम संयोजक श्री संतोष सोनी (गुड्डा) श्री दीपक सराफ (बड्डे)उपस्थित हुए और समिति के पदाधिकारी श्री कमलेश सोनी जिला समन्वयक, श्री राजेश डोंगसरे सोनी महासचिव,श्री ललित सोनी सचिव,श्री राजेन्द्र सोनी, श्री कैलाश सोनी,श्री सूर्यकांत सोनी (एडवोकेट)उपाध्याक्ष श्री संजय सराफ कोषाध्यक्ष, श्री हिंमाशु सोनी संगठन मंत्री सुनील सोनी,शरद सोनी,अरूण सोनी, शैलेंद्र सोनी, शिवकुमार सोनी, विनोद सोनी,श्री प्रंशात सराफ सुनील सोनी श्री अशोक सोनी अन्य स्वर्णकार बंधु एवं मातृशक्ति श्रीमति सुनीता डोंगसरे सोनी जिला महिला अध्यक्ष,श्रीमति कीर्ती सराफ उपाध्याक्ष,श्रीमति संगीता सोनी कोषाध्यक्ष,श्रीमति बबिता सोनी,श्रीमति रजनी सोनी, श्रीमति चेतना सोनी, गीता सोनी अन्य महिला सदस्य उपस्थित थीं!
सभी स्वर्णकार परिवार को समिति के स्थापना दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं बधाई दी गई और समाज विकास की चर्चा किया गया जिससे अपने समाज को सब समाज से अग्रणी किया जा सके।
No comments:
Post a Comment