रेवांचल टाईम्स - तेरहवीं के दिन से हिबग्राम सेलूद में पौधा रोपण किया गया खबरनामा ग्रुप पाटन विधानसभा का आयोजन भिलाई में देशबंधु अखबार के ब्यूरो चीफ स्व चतुरसिंह सिह ठाक़ुर के पुत्र सुभाष ठाकर, सहायक जनसम्पर्क अधिकारी का आकस्मिक निधन श्री रामकृष्ण असपताल रायपुर में हो गया था।
25 जुलाई को उनकी तेरहवीं है।इस अक्सर पर नगर पालिक निगम भिलाई के स्टाप उनके स्मृति को चिरस्थाई बनाने के लिये पाटन विकासखण्ड के सबसे बडें ग्राम सेलूद के धान खरीदी स्थल पर पौधा रोपण किया गया इस अवसर पर जिला सहकारी केंदीय बैंक दूर्ग के अध्यक्ष जवाहर वर्मा, नगर पालिक निगम भिलाई से वाय राजेन्द्र राव, रवीश साहू, भूपत साहू, सोमेश साहू, विवेक श्रीवास्तव, तेजेन्द्र साहू, हूमेंन्द्र,मोहनीश चौबे, सोहन महिलांग, श्रीकांत तोमर, पूर्व पार्षद चूम्मन देसमुख, आगेस्वर साहू, रोहित,गोविंद ठाक़ुर,रेखराम,बेनी ठाक़ुर,मोहन साहू, गोपाल ठाकुर,शेखर चन्द्राकर,नवभारत के वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र शर्मा, हरिभूमि पत्रकार बलराम वर्मा पाटन कांग्रेस के मिडिया प्रभारी त्रिभुवन यदु, शिक्षक श्रवण यादव, सालिकराम ठाक़ुर, अजय सिह राजपूत कल्लू, बल्लू रॉय,राधेश्याम कस्यप,चन्द्रिका बंजारे सहित अन्य पर्यावरन प्रेमी उपस्थित् थे।साथ ही रविवार को ही इस स्थल की साफ सफाई का कार्य जवाहर वर्मा के दिशा निर्देशन में सुरु हुआ।
No comments:
Post a Comment