रेवांचल टाइम्स - आदिवासी बाहुल्य जनपद पंचायत मवई क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सारस डोली का मामला जो जनपद पंचायत मवई से सिर्फ 4 किलोमीटर की दूरी पर है, वही मवई मुख्यालय से लगा हुआ ग्राम जहां भ्रष्टाचार का खुलेआम खेल खेला जा रहा है। सहायक सचिव रामचंद्र कुलस्ते द्वारा ऐसे कितने ही पात्र हितग्राही हैं जिनसे रिश्वत लेकर उन्हें पीछे घुमा रहा है |
पीएम आवास निर्माण में हितग्राहियों से किस्त एवं मजदूरी की राशि डालने के लिए रुपए ऐ ठ रहा है ।गरीब आदिवासी लोगों के हक पर डाका डालने वाला यह सहायक सचिव कितना निर्भय होकर लूट रहा है ।आखिर इसे किस का संरक्षण प्राप्त है ,जो डंके की चोट पर अपने कामों को अंजाम दे रहा है ।सात पीड़ित हितग्राहियों ने अपने सरपंच निरंजन सिंह धुर्वे उपसरपंच रमेश कुमार मरावी एवं ग्राम सभा अध्यक्ष गणेश धुर्वे से अपनी व्यथा बताई ।जिसके पश्चात सरपंच उपसरपंच ग्राम सभा के समक्ष ही उक्त सहायक सचिव रामचंद्र कुलस्ते के विरुद्ध सेवा समाप्ति का प्रस्ताव पारित किया गया |प्रस्ताव दिनांक 11 -12 - 2020 को पारित किया गया |
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मवई द्वारा जिला पंचायत की कार्यवाही के तहत उक्त सहायक सचिव को स्थानांतरित कर दिया गया ।इस प्रकार की कार्यवाही से उन गरीब हितग्राहियों का कौन सा भला हुआ ।उनके पैसे तो नहीं मिल सके ।अगर रिश्वत /भ्रष्टाचार का सिर्फ यही अंतिम फैसला है 'तो फिर ऐसे देश में कितने ही आता ताई हैं जो गरीबों का खून चूस रहे 'और शान से जी रहे हैं ।इन्हें सेवा मुक्त क्यों नहीं किया जाता ।आखिर इसमें किसका स्वार्थ छुपा हुआ है ।
रेवांचल टाइम्स - मवई से मदन चक्रवर्ती की खबर |
No comments:
Post a Comment