स्वस्थ होने पर 43 व्यक्ति डिस्चार्ज
109 व्यक्तियों की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव
जबलपुर, 24 मार्च 2021
कोरोना से स्वस्थ होने पर आज बुधवार चौबीस मार्च को 43 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है, वहीं 1101 सेम्पल की प्राप्त परीक्षण रिपोर्ट्स में 109 नये मरीज सामने आये हैं । कोरोना से आज स्वस्थ हुये 43 व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना के संक्रमण से मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 16 हजार 973 हो गई है और रिकवरी रेट 94.03 प्रतिशत हो गया है । कल मंगलवार की शाम 6 बजे से आज बुधवार की शाम 6 तक पिछले चौबीस घण्टे के दौरान मिले कोरोना के 109 संक्रमित व्यक्तियों को मिलाकर जबलपुर में कोरोना मरीजों की संख्या 18 हजार 050 हो गई है । पिछले चौबीस घण्टे में एक व्यक्ति की मृत्यु की रिपोर्ट प्राप्त हुई रिपोर्ट को मिलाकर जबलपुर में कोरोना से जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 254 हो गई है । जबलपुर में कोरोना के एक्टिव केस अब 823 हो गये हैं । कोरोना की जांच हेतु आज 1889 व्यक्तियों के सेम्पल लिये गये हैं ।
कोरोना के बढ़ते संक्रमण मद्देनजर जिला दंडाधिकारी एवं कलेक्टर IAS Karmveer Sharma द्वारा अतिरिक्त प्रतिबंधात्मक आदेश जारी . जिले में सामाजिक तथा धार्मिक त्यौहारों में जुलूस, गैर, मेले आदि आयोजित नहीं किये जा सकेंगे। जिम, स्वीमिंग पूल, सिनेमाघर बंद रहेंगे । वर- वधु पक्ष मिलाकर शादी समारोह में अधिकतम 50 व्यक्ति ही शामिल हो सकेंगे । अंतिम संस्कार में 20 तथा उठावना एवं मृत्यु भोज के कार्यक्रम में 50 से अधिक व्यक्तियों के शामिल होने पर रोक । दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 144 के तहत जारी प्रतिबन्धात्मक आदेश तत्काल प्रभाव से लागू ।
No comments:
Post a Comment