रेवांचल टाईम्स :- निवास महाविद्यालय की एनएसएस इकाई की ओर से सात दिवसीय शिविर का मंगलवार को समापन हुआ। शिविर ग्राम घुरनेर प्राथमिक माध्यमिक विद्यालय में लगाया गया था। इसमें स्वच्छता, बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ, "स्वास्थ्य,जन स्वच्छता एवं व्यक्तिगत स्वास्थ्य, समाज सेवा के माध्यम से वक्तित्व का विकास, बाहर जाना बंद करो शौचालय का प्रबन्ध करो और वृक्ष धरा के आभूषण है करते दूर प्रदुषण है,नशा मुक्ति, प्रौढ़ शिक्षा, साक्षरता, डिजिटल शिक्षा, बाल शिक्षा, सड़क सुरक्षा, मतदाता जागरूकता का संदेश देते हुए गांव-गांव लोगों को जागरूकता अभियान चलाया गया। स्वयंसेवकों ने घरों में जाकर सेवा कार्य किए। शिविर में लोक गीत, कविता, ब्रज गीत आदि के माध्यम से लोगों में जागरूकता लाने का प्रयास किया। इस दौरान विभिन्न कार्यक्रमों के बीच छात्र छात्राओं ने कैंप फायर कर शिविर का समापन किया। इस शिविर में महाविद्यालय के सैकड़ों छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी डॉ. के एल धुर्वे , डी के यदुवंशी व आकांक्षा चौरसिया का सहयोग रहा। अंत में सभी के द्वारा कैम्प फायर कर मुख्य अतिथि द्वारा से शिविर के समापन की घोषणा की गई।
रेवांचल टाइम्स निवास से देवेन्द्र चौधरी की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment