रेवांचल टाइम्स.. डिंडोरी जिला के बजाग विकासखंड जनपद पंचायत बजाग में पदस्थ उपयंत्री दिनेश मिश्रा को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते लोकायुक्त ने धर दबोचा प्राप्त जानकारी के अनुसार उपयंत्री दिनेश मिश्रा काफी बहुचर्चित थे उनके खिलाफ रेस्ट हाउस में लोकायुक्त टीम द्वारा कार्यवाही जारी है प्राप्त हो रही जानकारी के अनुसार बजाग के मटेरियल सप्लायर पवन विश्वकर्मा के भुगतान करने की एवज में 1 लाख रुपए दिनेश मिश्रा द्वारा मांगे गए थे ₹75000 में सौदा तय हुआ था आज 30 हजार रुपए की पहली किस लेते समय उपयंत्री दिनेश मिश्रा को लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथ धर दबोचा कार्यवाही में उपस्थित डीएसपी दिलीप झरवड़े निरीक्षक कमल सिंह उईके प्रधान आरक्षक राजेश पटेल आरक्षक गोविंद सिंह अतुल श्रीवास्तव और विजय राकेश विश्वकर्मा द्वारा कार्यवाही को अंजाम दिया गया लोकायुक्त की जांच कार्यवाही जारी है
रेवांचल टाइम्स से प्रमोद पड़वार की खास रिपोर्ट सच के साथ
No comments:
Post a Comment