रेवांचल टाइम्स - मंडला जिले के विकासखंड बिछिया अंतर्गत ग्राम पंचायत ककैया के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में टीवी हारेगा देश जीतेगा अभियान के अंतर्गत स्टोन क्रेशर के कर्मचारियों को टीवी बीमारी की जानकारी दी गई व स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें 55 लोगों के जांच व हेल्थ कार्ड बनाया गया। इस अभियान के आयोजक एस टी एस मुकुल तुमराम, एस टी एल एस आलोक रंजन अवधवाल, एस टी एल एस सियाराम केराम, एल टी डी एफ कृष्ण कुमार दोहरे, ए एन एम एमपीडब्ल्यू कपिल चक्रवर्ती, क्रेशर मैनेजर योगेश राज पटेल उपस्थित रहे।
Maharashtra: सरकारी दफ्तर में जींस पहनने पर मिली छूट, हफ्ते में एक दिन खादी भी अनिवार्य
No comments:
Post a Comment