रेवांचल टाईम्स - जिला मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर ग्राम फुलारा के ईश्वरदयाल सनोडिया अपनी जमीन वापस लेने के लिए कभी थाना, कभी सिवनी पुलिस अधीक्षक, कभी सी एम हेल्पलाइन, तो कभी जनसुनवाई में आवेदन लेकर भटक रहा है ।कि कही से तो न्याय मीले और जिन लोगो ने उसके साथ सडयंत्र रच के जमीन की रजिस्ट्री करा लिए उनको सजा मिले जिससे और किसान भी नहर के मुआवजे के झांसे में आकर अपनी जमीन ना गवा पाए। लेकिन 4 अन्य किसानों के इस बात को कहने के बाद कि राजकुमार नागेश ने आस पास के किसानों को भी नहर का मुआवजा दिलाने की बात कही थी।मगर इसके बाद भी इसमें 420 जैसा कुछ नजर नही आ रहा यह समझ से परे है।
विनोद दुबे के साथ रेवांचल टाइम्स की एक रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment