रेवांचल टाइम्स किरणापुर थाने के अंतर्गत ग्राम सेवती निवासी कौशल्या बाई नागवंशी पति सीताराम नागवंशी जाति महार एवं आनंद राव नागवंशी पिता सीताराम नागवंशी ग्राम सेवती निवासी थाना किरणापुर जिला बालाघाट के द्वारा पुलिस अधीक्षक बालाघाट को लिखित शिकायत प्रस्तुत कर अवगत कराया गया कि
ग्राम सेवती निवासी मन्नू पिता बारक्या दोनाड़कर जाति कुनबी
देवदास पिता तुलसीराम वंजारी वह वनिता पति देवदास वंजारी जाति महार निवासी ग्राम टेमनी पोस्ट बटामा तहसील व जिला गोंदिया महाराष्ट्र एवं रामकिशन पिता रामचंद्र मेश्राम निवासी ग्राम माने कसा तहसील व जिला गोंदिया महाराष्ट्र निवासी द्वारा एक राय होकर जान से मारने की धमकी देते हुए आवेदक गण के निजी भूमि स्वामी पर बने मकान को जेसीपी से छुड़वाया गया जिस संबंध में आवेदक द्वारा संबंधित थाना किरणापुर को सूचना दिया गया परंतु संबंधित थाना के द्वारा किसी प्रकार से कार्रवाई नहीं करने पर आवेदक के द्वारा पुलिस अधीक्षक बालाघाट को लिखित शिकायत प्रस्तुत किया गया आवेदक द्वारा शिकायत में बताया गया कि अनावेदक आवेदक के रिश्तेदार हैं जिसमें अनावेदकगणो के साथ जमीन के विवाद को लेकर माननीय न्यायालय के समक्ष व्यवहार वाद लंबित है किंतु अन आवेदक गणों के द्वारा योजनाबद्ध तरीके से यह जानने के बाद की उनके मध्य जमीन का विवाद न्यायालय में लंबित है बावजूद इसके उपरोक्त विवादित भूमि को विक्रय करने का करार अन आवेदक जोकि अपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति हाय से कर लिया गया जिसके द्वारा आवेदक को लगातार उनका पैतृक मकान खाली किए जाने के संबंध में धमकियां दी जा रही थी दिनांक 24 3 2021 को सुबह 11:00 बजे लगभग जब आवेदन क्रमांक 1 अपने घर पर थी उसी समय अनावेदक मन्नूलाल धारकर अपनी लगभग 4 गुंडे साथियों के साथ आवेदक क्रमांक 1 के घर के अंदर घुस कर गाली गलौज देकर एवं नीची जाति का उपयोग करते हुए गंदी गंदी गाली दिया गया जिसके कारण अत्यंत भयभीत हो गई एवं उसके द्वारा घटना की सूचना अपने पुत्र को दी गई जो कि घटना के समय उपरोक्त भूमि के विवाद प्रकरण के संबंध में बालाघाट गया हुआ था एवं उनके द्वारा तत्काल सूचना पुलिस थाना किरणापुर को दिया गया परंतु पुलिस थाना किरणापुर के द्वारा घटना के संबंध में कोई कार्रवाई ना करती हुए आवेदक गणों को श्याम 7:00 बजे तक पुलिस थाना परिसर में ही बैठा कर रखा गया एवं शाम को धारा 155 की कार्रवाई कर उन्हें वापस कर दिया गया इस संबंध में प्रताड़ित महिला ने पुलिस अधीक्षक बालाघाट को लिखित शिकायत प्रस्तुत कर तत्काल दोषियों के खिलाफ उच्च स्तरीय कार्रवाई करने की मांग की है
रेवांचल टाइम्स बालाघाट से खेमराज बनाफरे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment