रेवांचल टाईम्स :- महाशिवरात्रि के अवसर पर निवास विकासखंड के ग्राम बिसौरा के युवाओं के अवसर पर ग्राम में कांवड़ यात्रा निकालकर अजगर टोरिया में विराजमान भगवान शिव का जलाभिषेक किया. कांवड़ यात्रा का शुभारंभ भर्रा वाले हनुमान मंदिर से पूजन अर्चन के बाद बाजे गाजे के साथ हुआ. कांधे में कांवड़ थामे युवाओं ने हर हर महादेव जय श्रीराम के जयकारों के साथ ग्राम भ्रमण किया यात्रा के दौरान रास्ते में पड़ने वाले सभी देवस्थानों मंदिरों में पूजन किया गया. यात्रा का जगह जगह स्वागत किया गया. और अजगर टोरिया में खड़ी चढ़ाई चढ़के पहाड़ी में विराजमान भगवान भोलेनाथ का नर्मदा जल से अभिषेक करते हुए ग्राम की समृद्धि की कामना की. जहां मंदिर निर्माण समिति के द्वारा महाप्रसाद का वितरण किया गया. यात्रा में ग्राम के ग्राम युवाओं सहित मातृशक्तियां व ग्रामवासी उपस्थित रहे.।
रेवांचल टाइम्स निवास से देवेन्द्र चौधरी की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment