रेवांचल टाइम्स :- आदिवासी बाहुल्य जिला डिंडोरी थाना कोतवाली अंतर्गत ग्राम किसलपुरी गांव के एक मकान में भीषण आग लगने से दिल दहलाने वाली घटना घटी जिसमे एक ही परिवार के 3 तीन लोग आग में जलकर हुए राख जानकारी के मुताबिक सपना बनवासी उम्र 31 वर्ष बेटा ऋषभ वनवासी उम्र 4 वर्ष बेटी जानवी बनवासी उम्र 6 वर्ष सभी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई पति मोहन बनवासी जो अपने परिवार पालने के लिए मजदूरी करता था मजदूरी करने नागपुर गया हुआ है घटना किसलपुरी बस स्टैंड से लगे सरकारी आवास की आसपास की बताई जा रही है इसके साथ कुछ दुकानें भी जलकर खाक हो गई घटना किसलपुरी ग्राम की है घर में आग लगने से महिला समेत दो बच्चे जिंदा जले तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई खबर लिखे जाने तक आग लगने का कारण पता नहीं चल पाया है आग लगने का कारण अज्ञात बताया जा रहा है? घटना डिंडोरी मुख्यालय से लगभग 15 किलोमीटर दूर किसलपुरी की है।
रेवांचल टाइम्स से प्रमोद पड़वार की खास रिपोर्ट सच के साथ
Maharashtra: सरकारी दफ्तर में जींस पहनने पर मिली छूट, हफ्ते में एक दिन खादी भी अनिवार्य
No comments:
Post a Comment