रेवांचल टाईम्स:- जिले में दिन व दिन बढ़ रही रेत की चोरी से लेकर अबैध परिवहन में अंकुश लगाने को लेकर आये दिन कार्यवाही की जाती है पर रेत चोर जिम्मदारों की नजर बचाते और मौका मिलते ही सक्रिय हो जाते है
वही आज फिर रेत की चोरी कर अबैध तरीके से परिवहन करते घुघरी पुलिस की रेत माफियाओं के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही की है रेत चोरी करते हुए दो ट्रैक्टर जप्त करते हुए धारा 379 पर कार्यवाही की जा रही है।
No comments:
Post a Comment