रेवांचल टाइम्स - लांजी तहसील के अंतर्गत ग्राम टेमनी में जोतिबा जयंती का आयोजन किया गया आयोजन में लांजी किरनापुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुश्री हिना कावरे द्वारा मरार माली समाज भवन निर्माण का लोकार्पण कर सभा को संबोधित करते हुए ज्योतिबा फुले की जीवन गाथा पर बखान किया गया
इसी कड़ी में ग्राम पंचायत टेमनी के सरपंच लक्ष्मण कावरे के द्वारा ज्योतिबा फुले जयंती के अवसर पर ज्योतिबा फुले के बारे में विशेष टिप्पणियां की गई
रेवांचल टाइम्स बालाघाट से खेमराज बनाफरे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment