रेवांचल टाईम्स :- मृतक परिवार को अब बंधी थाना प्रभारी मुकेश द्विवेदी से न्याय की उम्मीद एसपी. एएसपी. एसडीओपी से हस्तक्षेप की गुहार
दोषी कोल्डस्टोर मालिक धनबल और राजनैतिक पहुँच की दम पर मृतिका के प्रकरण को दबा देने के जुगाड़ में।
(छिंदवाड़ा) जुनारदेव नगर पालिका क्षेत्र जुन्नारदेव से सटी ग्रामपंचायत चिखलमऊ में एक अवैध रूप से संबंधित विभाग की मिलीभगत से निर्मित हो रहे कोल्डस्टोर कि निर्माणाधीन बिल्डिंग में सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतजाम व संसाधन ना होने से समीपवर्ती गांव चिखलमऊ की एक आदिवासी महिला मजदूर की काम के दरमियान गंभीर चोट लगने से मौत हो गयी
मिली जानकारी अनुसार शहर और ग्राम पंचायत चिखलमऊ के मध्य शहर के एक प्रभावी व दबंग द्वारा कोल्डस्टोर बिल्डिंग का निर्माण कराया जा रहा जहाँ प्रतिदिन दर्जनों की संख्या में मजदूर काम पर आते है।
कार्य के दौरान उक्त कोल्डस्टोर में कार्यरत आदिवासी महिला कमला राकेश परतेती (26) का निर्माण स्थल पर सुरक्षा के कोई भी इंतजाम ना होने से गंभीर प्रकृति की चोट लग जाने उसे यहाँ वहाँ औपचारिकता पूर्ण ढंग से उपचार करवाया गया उक्त चोटिल महिला का समुचित व पुख्ता इलाज ना होने के अभाव में अखिकरकार उसने दम तोड़ दिया।
अब जब चोट से मौत हुई आदिवासी कमला के मृत होने की खबर कोल्डस्टोर के रसूखदार व दबंग मालिक को पता चली तो उसके द्वारा मृतिका व उसके परिवार के प्रति सदभावना तो दूर थोड़ा बहुत नजराना की दबीजुबान बात बनाकर मामले पर पानी फेर देने की जुगत में सक्रिय नजर आ रहा है।
इधर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर मर्ग रूपी अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है उधर मृतिका के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
अब जनता जनार्दन व आदिवासी मृतिका के परिजनों ने जुन्नारदेव थाना प्रभारी मुकेश द्विवेदी से न्याय की आशा जाहिर की है।
न्याय ना मिलने की दशा में गोंडवाना पार्टी धरना करेगी।
No comments:
Post a Comment