रेवांचल टाईम्स :- महंगाई के विरोध में प्रदेश काँग्रेस के आधा दिन बंद रखने के आह्वान पर शनिवार को चौरई ब्लॉक कांग्रेस के तत्वाधान में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बैजू वर्मा के नेतृत्व में एवं विधायक चौधरी सुजीतसिंह व पूर्व विधायक चौधरी गंभीर सिंह की विशेष उपस्थिति में चौरई बंद पूर्णतः सफल रहा महंगाई के विरोध में नगर के व्यापारियों ने सुबह से दोपहर तक अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर काँग्रेस के बंद को अपना समर्थन दिया इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक चौधरी सुजीतसिंह पूर्व विधायक चौधरी गंभीर सिंह एवं ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बैजू वर्मा ने लगातार बढ़ती हुई महंगाई के विरोध में नगर के मुख्य चौराहे पर प्रदेश एवं केंद्र की सरकार के बढ़े हुये टैक्स व गलत नीतियों को इसका जिम्मेदार बताते हुये बढ़ती हुई महंगाई डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस एवं जीवन उपयोगी अन्य आवश्यक वस्तुओं के तत्काल रुप से दाम कम किए जाने की मांग की। इस अवसर पर विधायक चौधरी सुजीत सिंह, ब्लॉक काँग्रेस अध्यक्ष बैजू वर्मा, पूर्व विधायक चौधरी गम्भीरसिंह, अमित चौरसिया, नवीन पटेल, जुगलकिशोर तिवारी, ईश्वरसिंह चौधरी, राजेन्द्र शर्मा, मनोज राज, आशीष वर्मा, रामू वर्मा, छबीलसिंह ठाकुर, तेजपाल रघुवंशी, डॉ विजय श्रीवास्तव, कन्हैयालाल चौरसिया, जीवनसिंह पटेल, तुरकसिंह रघुवंशी, रामेश्वर सोनी, धीरज खण्डेलवाल, वीरसिंह रघुवंशी, अंकित पांडे, सादिक़ अली मीर, राम तिवारी, रामाधार गुप्ता, ऋषि पटेल, जितेंद्र जैन, गोलू राउत, महेश चौधरी, महेश जमभारे, प्रदीप सनोडिया, इमरान खान, श्यामलाल नामदेव, अर्जुन रघुवंशी, भागीरथ वर्मा, कन्हैया वर्मा, मनोज चौरसिया, मनीष सोनी, मुरारी चौरसिया, हर्ष विश्वकर्मा, आनंद पटेल, अशोक चौरसिया, इजरायल खान, अशोक साहू, मयूर ताम्रकार सहित चौरई ब्लॉक काँग्रेस संगठन के अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे। सेवादल के अध्यक्ष रामू वर्मा ने नगर के बंद में सहयोग करने वाले सभी व्यापारियों एवं सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।
Sunday, February 21, 2021

महंगाई के विरोध में चौरई रहा पूर्णतः बंद व्यापारियों ने आधे दिन रखी दुकानें बंद
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Revanchal Times Weekly News Paper
No comments:
Post a Comment