रेवांचल टाइम्स - अंजनियॉ आचार्य पंडित रामशर्मा गुरुदेव की अध्यक्षता में गायत्री मंदिर शक्तिपीठ ट्रस्ट अंजनिया में बड़े धूमधाम से पंडित अमूल्य के द्वारा वर वधु का विवाह करवाया गया है। जिसमें वर वधु के द्वारा आशीर्वाद लेकर बंधन में बंधने की प्रतिज्ञा ली गई। जिसमें मंदिर के कार्यकर्ताओं के द्वारा बताया गया कि यदि कोई भी व्यक्ति बेरोजगार है और वह अपने बर या वधू का विवाह करवाना चाहता है तो उसका पूरा खर्च गायत्री शक्तिपीठ अंजनिया के माध्यम से करवाया जाएगा। अंजनिया वासी ने इस कार्यक्रम की चर्चा को लेकर मंदिर के कार्यकर्ताओं की प्रशंसा कर उत्साहवर्धन किया कार्यक्रम में उपस्थित: अवध बिहारी पटेल, उपेंद्र पटेल, के -बी पटेल, गुरुचरण पटेल, डॉक्टर संजय पटेल, रामकिशोर साहू, शिवरतन साहू के अलावा और भी कार्यकर्ता का योगदान रहा।
इसके पश्चात मंदिर के मुख्य अतिथि के द्वारा आज से गायत्री मंदिर शक्तिपीठ अंजनिया में विवाह समारोह का कार्यक्रम निशुल्क करवाने की कार्यकर्ताओं के द्वारा अपील की जा रही है । जिसमें और भी जोड़ों को बंधन में बनने की गायत्री मंदिर ट्रस्ट अंजनिया में आज से प्रारंभ हो गया है।
No comments:
Post a Comment