रेवांचल टाइम्स - पलारी मंडल के ओलावृष्टि से अत्याधिक प्रभावित ग्रामों झगरा,पलारी मैरा,पिपरिया कला, चिरचिरा, नागाबाबाघंसौर,मैना पिपरीया,कुचीवाडा,खापाबाजार,डोकररांजी,समनापुर,गोडीहिनोतिया,खुर्सीपार, चंदनवाडा कला,चंदनवाडा खुर्द आदि का दौरा केवलारी विधायक राकेश पाल सिंह द्वारा किया गया।प्राकृतिक आपदा ओला बृष्टि से जिन किसान की रबी की फसल नष्ट हो गई है उनके दुख मैं सहभागी बनने पहुँचे केवलारी विधायक राकेश पाल सिंह ।विधायक पाल ने आम जन को संबोधित करते हुए कहा किसान हमारे अन्नदाता है, मेरे सभी किसान भाइयों की रबी की फसल खराब हुई है उन्हें मैं सत प्रतिशत मुआवजा दिलाने का प्रयास करूंगा।मैं अपने किसान भाइयों के ततपरता से खड़ा हुआ हूं।आम जन को संबोधित करते हुए विधायक पाल ने कहा कि मैं अपने किसान भाइयों से क्षमा चाहता हूँ।ओला बृष्टि के दिन मैं पारिवारिक कार्य हेतु मैं दिल्ली गया हुआ था।मैं उस दिनांक को आपके बीच उपस्थित नही हो पाया था।आज आपके बीच आपके दुख मैं सहभागी बनने आया हु।विधायक पाल ने अपने संबोधन मैं कहा कि बे प्रदेश के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी एवं कृषि मंत्री कमल पटेल से सतत दूरभाष के माध्यम से संपर्क में है।ओला बृष्टि से हुई हानि की संपूर्ण जानकारी मुख्यमंत्री एवं कृषि मंत्री को दे दिया गई है।माननीय मुख्यमंत्री एवं कृषि मंत्री ने हर संभव मदद का अस्वासन दिया है।विधायक पाल मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिया जल्द से जल्द सर्वे कर उचित मुआवजा बनाया जाए।केवलारी विधायक राकेश पाल सिंह के साथ मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार ठाकुर,पूर्व मंडल अध्यक्ष बसंत ठाकुर खैरापालरी सरपंच रणनीति सिंह ठाकुर, महामंत्री विजय परतें दीनदयाल ठाकुर दुर्गेश ठाकुर रे हाल ठाकुर, नीलेश ठाकुर प्रभुदयाल मालवीय, चंद्र केशव ठाकुर, सरजू ठाकुर, मुकेश ठाकुर, कमल ठाकुर संतोष ठाकुर,जनपद सदस्य दिनेश ठाकुर,बसंत ठाकुर रोशान,शशिकांत ठाकुर, राजस्व विभाग से तहसीलदार केवलारी लालवानी,तहसीलदार सिवनी पीयूष दुबे, नायब तहसीलदार निधि शर्मा,नायब तहसीलदार पलारी रिनायत,समस्त ग्रामो के पटवारी,कृषि विभाग के अधिकारी ,ग्रामवाशी एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकरता गण मौजूद रहे।
Friday, February 19, 2021

Home
sivni
Top
केवलारी विधायक राकेश पाल सिंह ने किया 16/02/2021 को आई प्राकृतिक आपदा ओला बृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा
केवलारी विधायक राकेश पाल सिंह ने किया 16/02/2021 को आई प्राकृतिक आपदा ओला बृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Revanchal Times Weekly News Paper
No comments:
Post a Comment