रेवांचल टाइम्स:- तेजस्वनी महाकौशल महिला संघ निवास के आमाडोंगरी में बीती रात 12 बजे के आस पास शातिर चोरो ने ऑफिस की खिड़की काटकर 500 लीटर राई तेल चोरी करके लिए भागा, महाकौशल महिला संघ के स्टाफ का कहना है कि ये चोरी आमाडोंगरी का कोई व्यक्ति करके ले गया होगा। संबंधित चोरी की सूचना पुलिस को दे दी गई है,पुलिस जल्द ही चोर अपने गिरफ्त में करेगी।
रेवांचल टाईम्स निवास से देवेन्द्र चौधरी
No comments:
Post a Comment