रेवांचल टाइम्स - छिन्दवाड़ा पश्चिम वन मंडल सामान्य वन क्षेत्र सांवरी के अंतर्गत ग्राम वन पाथाखेड़ा में मुख्य वन संरक्षक के निर्देशन में आलोक पाठक वन मंडल अधिकारी अनादि बुधौलिया उप वन मंडल अधिकारी परासिया के मार्गदर्शन में कीर्ति बाला गुप्ता वन परिक्षेत्र अधिकारी की उपस्थिति में एवं समाधान अंतोदय फाउंडेशन के सचिव आकाश सूर्यवंशी के माध्यम से लायंस आई हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर छिंदवाड़ा द्वारा नेत्र एवं दंत रोग शिविर का आयोजन किया गया शिविर में ग्राम वनग्राम पाथाखेड़ा के ग्रामीणों का डॉ शशांक साहू द्वारा दंत चिकित्सा एवं नेत्र रोग सहायक रोशन पहाड़े स्वास्थ्य विभाग कर्मी एनजीओ सदस्य अनुराग , एश्वर , सौरभ , हर्षित, अंजना, हर्षा, शुम्पा, हरिओम मेहरा अजय शिवहरे परिक्षेत्र सहायक अधिकारी सुरेश वनरक्षक आरिफ अनवर वनरक्षक संतोषी सरेआम वनरक्षक आशा कार्यकर्ता आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का विशेष सहयोग रहा।
रेवांचल टाइम्स से संजय ओरगाबादकर की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment