.
रेवांचल टाईम्स :- बारात वाली तवेरा कार अचानक गड्ढे में जाने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे मौके में ही एक महिला की मौत हो चुकी है वही ग्राम उमरडीह थाना नैनपुर में देर रात 3 बजे टवेरा कार पलटी बारात बाजा बोरिया सुनेहरा से लौट रही थी,1 महिला की हुई मौके पर मौत स्कूल के पास हुआ गड्डा बना घटना का कारण। गुस्साए ग्रामीण जन पुलिस,108 ने मौके पर पहुँच कर चोटिलो को हॉस्पिटल लाया 2 को किया गया मण्डला रिफर 4 का नैनपुर हॉस्पिटल में इलाज जारी वही सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार तवेरा कार ग्राम खिरख़ीरी की बताई जा रही है टवेरा गाड़ी में हुई मृत महिला सुनीता पति रम्मू मरावी उम्र लगभग 45 साल ग्राम उमरडीह मामला थाना नैनपुर की ।
No comments:
Post a Comment