रेवांचल टाइम्स - नटेरन साख सहकारी समितियों एंव उचित मूल्य की दुकानो के सभी कर्मचारियों ने शनिवार को अपनी मांगों को लेकर नटेरन तहसीलदार सरोज परिहार को एसडीएम के नाम ज्ञापन सौंपा ज्ञापन के दौरान मौजूद कर्मचारियों ने बताया की महासंघ के आह्वान पर कलम बंद अनिश्चित हड़ताल का समर्थन कर ज्ञापन दिया गया है
ज्ञापन में मांग की गई की
1 सभी कर्मचारियों का नियमितीकरण होना चाहिए
2 समर्थन मूल्य पर खरीदी का विगत 3 वर्ष का कमीशन नही दिया गया जल्द दिलाया जाय
3 उचित मूल्य की दुकान पर जो खाधन्न भेजा जा रहा है वह कटौती करके भेजा जा रहा है कटौती बंद की जाय
साथ ही बताया की
अनिश्चितकालीन कलम बंद आंदोलन का समर्थन देते हुए जिले की समस्त शासकीय उचित मूल्य की दुकानों व सहकारी संस्थान सहकारी संस्थाएं पूर्ण रूप से बंद रहेंगे कलम बंद आंदोलन से आम नागरिकों एवं शासन प्रशासन को कार्य में बाधा व परेशानियों होगी जिसका हमें आत्मिक खेद है उक्त कलम बंद आंदोलन की संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की रहेगी
ज्ञापन देने बालों मेंअखिलेश दुबे कमल सिंह यादव रामकृष्ण तिवारी चंद्रेश रघुवंशी जसवंत सिंह रघुवंशी राम गोपाल दुबे संतोष धाकड़ निर्भय सिंह सुरेंद्र राजपूत सहित सहकारी समितियों एवं उचित मूल्य की दुकानों के कर्मचारी मौजूद रहे
रेवांचल टाइम्स से हेत सिंह रघुवंशी की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment