रेवांचल टाइम्स - श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय मंडला यशपाल सिंह राजपूत अपराधों की रोकथाम व पतासाजी हेतु सभी थानों चौकियों को निर्देशित किया गया है व श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय तथा एसडीओपी महोदय नैनपुर के मार्गदर्शन में कार्रवाई की जा रही है।इसी तारतम्य में कल दिनांक 5/02/21 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की अंजनिया बाईपास पर एक युवक बिना नंबर की मोटरसाइकिल लिए खड़ा है।तथा संदिग्ध लग रहा है वह मोटरसाइकिल चोरी की हो सकती है। इस सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया जिन्होंने चौकी प्रभारी अंजनिया को तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। पुलिस स्टाफ द्वारा मौके पहुंच कर मुखबिर द्वारा बताए हुलिए के व्यक्ति से पूछताछ की जिसके पास रखी बिना नम्बर की मोटरसाइकिल हीरो एचएफ डीलक्स के बारे में पूछताछ करने पर कोई कागज ना होना बताया उक्त मोटरसाइकिल को मंडला से चोरी करना बताया जिसे मौके पर गिरफ्तार किया गया व पूछताछ करने पर और चारो मोटरसाइकिल अपने चचेरे भाई शिवम पिता गोबरा भांवरे उम्र 30 साल निवासी करियागांव के साथ चोरी करना बताया जिसमें से तीन मो.सा.उसके घर पर रखी है बरामद करा देता हूं।आरोपी के घर से दो बिना नंबर की हीरो एचएफ डीलक्स व एमपी 20 MK 9121 हीरो होंडा स्प्लेंडर प्लस को सहित कुल चार चोरी की मो.सा.जप्त किया गया किया व आरोपी शिवम भांवरें को गिरफ्तार किया गया। दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 41(1)घ जा.फौ. 379 भा द वि पंजीबद्ध किया गया तथा पुलिस रिमांड हेतु न्यायालय पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक आशीष धुर्वे थाना प्रभारी बम्हनी उनि दुर्गा प्रसाद नगपुरे चौकी प्रभारी अंजनिया प्रधान आरक्षक उत्तम पटेल, सुशील डेहरिया,फागूलाल आरक्षक राजेश, अशोक, रामप्रसाद,भूपेंद्र व राकेश का योगदान रहा।
रेवांचल टाइम्स से राकेश पटेल अंजनियॉ की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment