रेवांचल टाइम्स:- मुख्यमंत्री द्वारा आदिम जाति कल्याण विभाग का नाम जनजाति विभाग नाम रख दिया उसे पुनः आदिम जाति कल्याण विभाग रखा जाए यह मांग रखी है। मध्य प्रदेश से एक समग्र अध्ययन( मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग एवं राज्य के अन्य प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए सामान्य रूप से उपयोगी) पुस्तक में लेखक महेश कुमार वर्णवाल एवं रूपसिंह यादव के द्वारा के द्वारा हमारे अध्यात्मिक व संस्कृति शिक्षा संस्थान गोटूल व महिलाओं के संबंध में अश्लील लेख लिखने के खिलाफ एफ आई आर दाखिल करने की मांग करते हैं । कॉविड 19 के तहत बंद किए गए शासकीय छात्रावासों को पुनः चालू किया जाये ।
जयस के राष्ट्रीय संरक्षक डॉ. हीरालाल अलावा मनावर विधायक एवं जयस को धर्मांतरण का आरोप लगाने वाले न्यूज़ चैनल पर मुकदमा दर्ज कराने हेतु ज्ञापन पुलिस अधीक्षक/थाना प्रभारी के नाम का तहसील कार्यालय निवास मण्डला को सोपा गया।
रेवांचल टाइम्स निवास से देवेन्द्र चौधरी की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment