रेवांचल टाइम्स - विकासखंड केवलारी पलारी वासियों एवं जिले के लिए सोमवार का दिन समझो खास रहा नैनपुर से पलारी के बीच छोटी लाइन ट्रेन के बाद बंद होने व मेगा ब्लॉक लगने के बाद सोमवार को बड़ी रेल लाइन बिछाए जाने के कार्य जारी रहे हैं वहीं सोमवार को नैनपुर से बलारी तक ब्रॉडगेज का इंजन दौड़ा इस ट्रायल पर क्षेत्र के लोगों ने हर्ष व्यक्त किया आज दिनांक 8 फरवरी दिन सोमवार को नैनपुर से छिंदवाड़ा तक नैरोगेज से ब्रॉडगेज पर परिवर्तित हुए रेल लाइन पर रेलवे विभाग द्वारा पलारी से नैनपुर तक रेल का इंजन चला कर ड्राइव किया गया इस दौरान इंजन चालक द्वारा बताया गया कि नैनपुर से पलारी तक जो रेल लाइन का कार्य मर्डर हुआ है उस पर यह पहला ट्रायल हैट्रायल करने पर बिछी हुई नई रेल लाइन की त्रुटियों का पता लग जाता है जो सीआर एस के पहले सुधार किया जाता हैरेल के इंजन के प्रथम ट्रायल पर स्थानीय एवं क्षेत्रीय नागरिकों एवं बच्चों ने अति उत्साह दिखाया रेल के इंजन को देखने के लिए हजारों की संख्या में भीड़ जुटी उपस्थित लोगों एवं बच्चों ने इंजन के अति उत्साह दिखाया रेल के इंजन को देखने के लिए हजारों की भीड़ इकट्ठी हुई। उपस्थित लोगों एवं बच्चों ने इंजन के साथ सेल्फी लेकर उत्साह व्यक्त किया इस अवसर पर नवनिर्मित रेलवे स्टेशन पलारी पर मुख्य रूप से केवलारी से आए हुए जनपद सदस्य पवन यादव पलारी से नारायण प्रसाद साहू डॉक्टर आई के सतनाम विष्णु शर्मा अखिलेश बंदेवार मनोज ठाकुर राजू तिवारी रंजन जयसवाल सतीश दहिया शैलेंद्र राय संतोष ठाकुर नवनीत तिवारी सहित हजारों की संख्या में नागरिक एवं बच्चे उपस्थित रहे।
अखिल बन्देवार के साथ रेवांचल टाइम्स की एक रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment