रेवांचल टाईम्स :- लगातार सोशल मिडिया हो रही खबर की दिनांक 04/02/2021 की शाम 8:30 के लगभग बिसौरा पकरी टोला निवासी बुद्धू लाल बैगा के घर चोरी हुई, बुद्धू बैगा ने 100 डॉयल कर निवास पुलिस को बुलाया पुलिस गई चोर तगड़ा था और अपराध कर एक कमरे में छुपा हुआ था पुलिस उसे निकलवाने की कोशिस में लगी थी इस दौरान उसके परिवार वालों के साथ चोर पुलिस से सीनाज़ोरी कर बैठा और तैस में आकर चोर ने बरजोरी करते हुये पुलिस की कथित रूप से कॉलर पकड़ ली हाथापाई होने लगी यहाँ तक कि कथित युवा चोर पुलिस की प्लास्टिक का पाइप नुमा बेंत को भी अपने कब्जे में ले लिया प्रतिकार में पुलिस ने भी उसे पकड़ने की भरपूर कोशिस की पर चोर हिरण की तरह उछलकर भाग गया? फिर क्या था_पुलिस चोर के भाई बाप को तो ला नहीं पाई तब अपने साथ हुई घटना से
सन्न पुलिस फरियादी को ही थाने ले जाने कहकर 100 वाहन में बैठाया पर चंद मीटर रोड नापने के बाद ही सौदेबाजी ये कहकर की कि- तुम्हारे कारण चोर ने हमारी कॉलर पकड़ी इसकी भरपाई तुम्हे ही करना होगा। चोरी से परेशान बैगा तो था ही पर अब सहायता को बुलाई गई पुलिस ही उसकी नई मुसीबत तब बन गई जब पीड़ित छः हजार से हाथ धोने के बाद पुलिस ने उसको छोड़ने और अपने साथ हुई बदतमीजी के बदले दो हजार की डिमांड रख दी।
हताश फरियादी रात के समय क्या करता उसने निवेदन किया की साहब मेरे पास एक हजार ही हैं। पुलिस को इससे अच्छा और कौन पीड़ित फरियादी हो सकता है जो पैसे देकर अपना खुद झंझट से दूर होना चाह रहा हो। सो पुलिस बडी शांति से जो मिल रहा रात्रि में वही ठीक समझकर रख लिया। और पीड़ित अपने घर को रवाना हो गया फरियादी और अन्य जो इस दृष्य (बेंत और कॉलर पकड़ने) के गवाह थे और जो मोबाइल कैमरे से कुछ रिकॉर्ड कर रहे थे उन्हें पुलिस ने आगाह किया कि देखो भाई शोषल मीडिया में कुछ वायरल न करना? और निवास पुलिस की अपने घर वापसी हो गई।
No comments:
Post a Comment