रेवांचल टाईम्स:- केन्द्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते की उपस्थिति में मध्यप्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन विकासखंड बीजाडांडी के अंतर्गत संचालित महिला स्वयं सहायता समूह की दीदियों को संकुल स्तर पर 5 आजीविका ग्रामीण एक्सप्रेस (सवारी वाहन) का वितरण किया गया कुलस्ते ने कहा कि महिलाओं के सशक्तिकरण एवं उनकी आर्थिक आजीविका के साधन बढ़ाने के लिए राज्य सरकार एवं भारत सरकार द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं जिससे महिलाएं सभी गतिविधियों में आगे आकर आत्मनिर्भर बन सकें। उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रयास सरकार द्वारा निरंतर किए जा रहे हैं। राज्यमंत्री कुलस्ते ने स्वरागिनी संकुल स्तरीय संगठन श्रीमती बेटी बाई उन्नति संकुल ईसाई संगठन उदयपुर श्रीमती छोटी बाई को एक-एक सवारी गाड़ी तथा एकता संकुल स्तरीय संगठन जमठार में बेला बाई एवं ज्वाला संकुल स्त्री संगठन कालपी को प्रेमलता मरावी दीदी को दो सवारी गाड़ी का वितरण करते हुए चाबी सौंपी। इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधिगण, जिला परियोजना प्रबंधक बीड़ी भैसारे, नीलेश दुबे विकासखंड प्रबंधक तथा संबंधित उपस्थित रहे।
कुलस्ते ने किया किचनशेड एवं सड़क का भूमिपूजन
केन्द्रीय इस्पात राज्यमंत्री ने अपने मंडला दौरा कार्यक्रम के अंतर्गत विकासखंड बीजाडांडी के ग्राम तिनसई में किचनशेड का उदघाटन किया। इसी प्रकार उन्होंने ग्राम पंचायत लालपुर से बकराटोला रोड का भूमिपूजन किया। इस दौरान जनपद सदस्य सहित संबंधित उपस्थित थे। किचनशेड का निर्माण 1.84 लाख की लागत् से किया गया।
रेवांचल टाईम्स निवास से देवेन्द्र चौधरी की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment