रेवांचल टाइम्स - डिंडोरी जिले के शाहपुरा विकासखंड अंतर्गत बटोधा ग्राम पंचायत गांव में 20 सालों से चली आ रही ग्रामीणों द्वारा पुलिस सहायता केंद्र की मांग एसपी संजय सिंह ने पूरी कर की गांव में पुलिस सहायता केंद्र खुलने से ग्रामीण बेहद खुश हैं जानकारी के मुताबिक शहडोल उमरिया जिले की सीमा से लगे बटोधा गांव में ने पड़ोसी जिले की बदमाशों का जमघट लगा रहता था जिससे ग्रामीण बेहद भयभीत रहते थे गांव में बदमाशों के खौफ से शाम ढलते ही खिड़की दरवाजे बंद हो जाते थे ग्रामीण पिछले 20 सालों से गांव में पुलिस बल की मांग कर रहे थे लेकिन ग्रामीणों का सपना 20 साल बाद साकार हुआ एसपी संजय सिंह का मानना है कि पड़ोसी जिलों की बॉर्डर में पुलिस सहायता केंद्र से अपराधों में ना सिर्फ कमी आएगी बल्कि ग्रामीण जन भी भय मुक्त जीवन जी सकेंगे इसी के चलते एसपी संजय सिंह और एडिशनल एसपी विवेक कुमार लाल के चलते बटोधा वासियों का 20 साल बाद सपना साकार हुआ
रेवांचल टाइम्स से प्रमोद पड़वार की खास रिपोर्ट सच के साथ
No comments:
Post a Comment