रेवांचल टाइम्स - डिण्डौरी - 11 फरवरी 2021। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी अरूण कुमार विश्वकर्मा ने आज जनपद पंचायत अमरपुर के ग्राम पंचायत किसलपुरी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने मनरेगा के 7 रजिस्टर व पंचायत एवं अन्यी योजनाओं के रिकार्ड भी चेक किए। विश्वकर्मा ने ग्राम पंचायत किसलपुरी के सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक के कार्य की प्रशंसा करते हुये कार्यो को समय सीमा में पूर्ण कराने के निर्देश दिये।उन्होने सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक से ग्राम पंचायत में मनरेगा योजना के तहत् किये जा रहे कार्यो के बारे में जानकारी ली गई। सचिव नंद कुमार गौतम व ग्राम रोजगार सहायक देवेन्द्र धूमकेती द्वारा बताया गया कि ग्राम पंचायत में 22 कार्य प्रगतिरत है जिनमें आज तालाब एवं अन्य कार्य में 169 मजदूर कार्यरत् है। इस वित्तीय वर्ष में अभी तक मजदूरी पर 58 लाख एवं सामग्री पर 20 लाख कुल 78 लाख की राशि व्यय की गई। इस वित्तीय वर्ष में 29 कार्य पूर्ण किये गये।ग्राम पंचायत किसलपुरी में परियोजना अधिकारी सी.एस.सिंह ने प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत् बनाये जा रहे हितग्राहियों के आवास से संबंधित रिकार्ड की जांच की गई वही लेखाधिकारी शरद कुमार मरावी द्वारा पंचायत की 13 वां 14 वां वित्त में प्राप्त् हो रही राशि के आय व्यय की जानकारी ली केशबुक के मिलान किया। मनरेगा की लेखाधिकारी राजकुमारी गुप्ता ने मनरेगा के 7 रजिस्टंर (1. जॉबकार्ड और परिवार आवेदन रजिस्टर 2. ग्राम सभा सामाजिक लेखा परीक्षा ग्राम सभा बैठक रजिस्टर 3. कार्य की मांग आवंटन तथा मजदूरी भुगतान का रजिस्टपर 4. कार्य की सूची और कार्य व्यय विवरण रजिस्टर 5.अचल संपत्ति रजिस्टर 6. शिकायत रजिस्टर 7. सामग्री रजिस्टर) संधारित/अद्यतन पाये गये।जिला पंचायत के मुख्य् कार्यपालन अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत किसलपुरी के प्रधान, सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक द्वारा किये जा रहे कार्यो की सराहना की।
Thursday, February 11, 2021

Home
dindori
Top
सीईओं जिला पंचायत ने ग्राम पंचायत किसलपुरी का किया निरीक्षण अपडेट पाया रिकार्ड ग्राम पंचायत द्वारा किये जा रहे कार्य की प्रशंसा
सीईओं जिला पंचायत ने ग्राम पंचायत किसलपुरी का किया निरीक्षण अपडेट पाया रिकार्ड ग्राम पंचायत द्वारा किये जा रहे कार्य की प्रशंसा
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Revanchal Times Weekly News Paper
No comments:
Post a Comment