रेवांचल टाइम्स :- आदिवासी बाहुल्य जिला में चंद रुपये की लालच में सभी नियम कानूनों को दर किनार कार्य किया जा रहा है और जिम्मेदार लोग मूकदर्शक बन कर सब देख रहै है।
वही विकासखंड महेदवानी अंतर्गत ग्राम पंचायत खरगवरा के ग्राम कुकरा मैं जहां पूरी बस्ती बैगा परिवार से बसी हुई है चारों तरफ से बस्ती बैगा परिवार से घिरी हुई है और ठीक उसी के बीचो बीच से नहर का निर्माण कराया जा रहा है जहां पर इन दिनों ठेकेदार और विभाग द्वारा लगातार बारूद लगाकर विस्फोट पर विस्फोट किया जा रहा है जहां पर पूरा बैगा परिवार दहशत में आ गया है जिसकी शिकायत गांव के किसानों द्वारा विभाग से भी की जा चुकी है फिर भी ठेकेदार द्वारा नियमों को दरकिनार करते हुए विस्फोटक सामग्री का लगातार उपयोग किया जा रहा है किसान फग्गू सिंह पिता भैया लाल ने बताया कि कुकरा बांध नहर निर्माण में फरवरी माह से लगातार ठेकेदार द्वारा एक-दो दिन में विस्फोटक सामग्री का उपयोग किया जा रहा है जिससे बड़े-बड़े पत्थर के टुकड़े उनके घर में आकर गिर रहे हैं जिससे कोई भी बड़ी घटना घट सकती है और पत्थर के टुकड़े गिरने से छप्पर बर्तन सहित गृहस्ती की अन्य सामग्री को काफी नुकसान हुआ है जहां पीड़ित किसान द्वारा ठेकेदार पर उचित कार्यवाही करने के साथ-साथ उन्हें उनका नुकसान का मुआवजा दिया जाए और किसानों का कहना है कि ठेकेदार द्वारा दोबारा विस्फोटक सामग्री का उपयोग ना किया जाए। पर जिम्मेदार विभाग और प्रशासन किसी बड़ी घटना दुर्घटना का इंतजार कर है शायद।
रेवांचल टाइम्स प्रमोद पड़वार की खास रिपोर्ट सच के साथ
No comments:
Post a Comment