रेवांचल टाईम्स निवास:- भागीरथ सेवा विकास परिवार के कार्यकारी अध्यक्ष अजय बंसकार के नेतृत्व में 21 फरवरी से 25 फरवरी तक किया जिलेभर में चलने वाली यात्रा जिले की सभी तहसीलों में भ्रमण करेगी यात्रा का उद्देश्य, शराबखोरी एवं शराब बिक्री को राष्ट्रीय अपराध घोषित कराने, युवाओं को सशक्त बनाने की दृष्टि से बेरोजगार युवाओं के लिये रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने, सर्व जातियों को एकता के सूत्र में बांधते हुए हम सब हिंदू हैं की भावना जागृत करने सहित अन्य सामाजिक व धार्मिक विषयों को जन जन तक पहुंचाने एवं जनप्रतिनिधियों से मांग करना है. यात्रा के दौरान कार्यकारी अध्यक्ष अजय बंसकार के साथ नगर अध्यक्ष सौरभ सिंह यादव, शाहिल लहोरिया युवा नगर मंत्री, पवन बैरागी, नगर सहसंयोजक, पंकज झारिया नगर कार्यकारिणी सदस्य, मनीष बरमैया नगर कार्यकारिणी सदस्य हैं. यात्रा का खेरमाई मंदिर बिंझिया में पूजन उपरांत आरंभ हुई जगह जगह यात्रा का स्वागत किया गया नारायणगंज में सैकड़ों मातृशक्तियों के द्वारा भव्य स्वागत किया गया निवास में राजा शंकरशाह कुंवर रघुनाथ शाह की प्रतिमा में पुष्पांजलि अर्पित करते हुए हिंदू सेवा परिषद् के पदाधिकारियों ने स्वागत किया।
Monday, February 22, 2021

भारत भक्ति युवा भागीरथी यात्रा का निवास में हिंसेप सदस्यों ने किया स्वागत
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Revanchal Times Weekly News Paper
No comments:
Post a Comment