रेवांचल टाइम्स - बेलागम बोलोरो ने जोरदार बाईक सवार को मारी टक्कर टक्कर इतनी जोरजार थी की मौके में ही बाईक सवार की मौत हो गई और बुलोरो भी पलट गई
वही वाईक सावर जिसका नाम सोहन प्रसाद बताया जा रहा है वही सेल्समेन सोहन प्रसाद के अंतिम दर्षन को उमड़ पड़ी भीड़ लांजी गुरूवार को तहसील मुख्यालय अंतर्गत आने वाले ग्राम घोटी-केराटोला मार्ग पर धारमारा के समीप एक बुलेरो वाहन जो देवरबेली से लांजी की तरफ आ रहा था ने विपरित दिषा से आ रहे बाईक सवार को जोरदार ठोकर दे मारी, इस दर्दनाक हादसे में बाईक सवार की जान चली गई तो अन्य बुलेरो में बैठे घायलों को उपचार हेतु सिविल अस्पताल लांजी लाया गया। घटना के बाद तत्काल मौके से बुलेरो चालक घटनास्थल से भाग गया।
- हादसे में सेल्समेन की मौत
धारमारा के समीप बुलेरो पलटने की खबर तेजी से क्षेत्र में वायरल हो गई लेकिन मामला तब और स्पष्ट हो गया जब यह बात सामने आयी कि बुलेरो की ठोकर से बाईक सवार युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार देवरबेली और बेलगांव सोसायटी में बतौर सेल्समेन पदस्थ सोहनप्रसाद पिता मोती पांडे 50 वर्ष निवासी नंदोरा घोटी अपनी बाईक वाहन क्रमांक एमपी 50/एमएम 7953 पर सवार होकर देवरबेली की तरफ जा रहा था तभी धारमारा व केराटोला के मध्य बुलेरो वाहन क्रमांक एमपी 42/बीसी 0860 ने लापरवाहीपूर्वक तेज गति से वाहन चलाते हुए जोरदार ठोकर मार दी, सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार की ठोकर लगते ही बाईक सवार सोहनप्रसाद उछलकर सीधे सड़क किनारे जमीन पर ऐसा गिरा कि उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
- 03 घायल को कराया गया भर्ती
इस मामले में जहां बाईक सवार सेल्समेन की मौत हो गई तो वहीं कुछ अन्य घायलों को उपचार हेतु सिविल अस्पताल लांजी लाकर भर्ती कराया गया जहां डाॅ. प्रदीप गेडाम की मौजूदगी में प्राथमिक उपचार किया गया। इस घटना में नयनवंती पति मुन्नालाल यादव 45 वर्ष निवासी हर्राडेही, राजकुमार पति बुधराम सोनवाने उम्र 70 वर्ष निवासी दालीटोला
बेलगांव और सुगन पति राजाराम करसायल 55 वर्ष निवासी हर्राडेही को चोट आयी है जिन्हे उपचार हेतु सिविल अस्पताल लांजी लाया गया।
रेवांचल टाइम्स बालाघाट से खेमराज बनाफरे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment