रेवांचल टाईम्स :- नारायणगंज मुख्यालय से 5 किलोमीटर दूर मां नर्मदा के तट पर एक बैठक कुंबेश्वर घाट संघर्ष समिति द्वारा आयोजित की गई
इस बैठक में 4-5 मांगे नारायणगंज विकासखंड के विकास के लिए रखी गई जिसमें मुख्य रुप से कुंबेश्वर घाट में घाट निर्माण, पिपरिया घाट से कुम्हा घाट तक पुल सेतु निर्माण, नारायणगंज में मेडिकल कॉलेज की मांग तथा अन्य समस्याएं समिति द्वारा बैठक में रखी गई इस बैठक में 19 गांव के मुख्य व्यक्तिय व ग्रामीण जन पहुचे, जिसमें विशेष उपस्थिति कुम्हा ग्राम पंचायत के सरपंच प्रकाश पट्टा की रही, बैठक में उपस्थित मुकेश नामदेव ,नितेश सेन ,कपिल चौकसे , राजुल ज्योतिषी,सूरज सोनी,राजू पाठक, तथा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से आए हुए ग्रामीण जनों की उपस्थिति रही
No comments:
Post a Comment