रेवांचल टाईम्स :- नगर में घूम रहे आवारा पशुओं से आये दिन दुर्घटनाये बढ़ रही है जिसको लेकर बालाघाट कलेक्टर दीपक आर्य के मार्गदर्शन में नगरीय क्षेत्र में आवारा घूमने वाले एवं सड़कों पर बैठे रहने वाले पशुओं को पकड़ कर गौशाला में भेजा जा रहा है। आवारा पशुओं को पकड़ कर गौशाला भेजने के लिए नगर पालिका बालाघाट के अमले द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत 30 जनवरी को 05 पशुओं को पकड़ कर पिपरझरी की गौशाला में भेजा गया है। इस प्रकार पिछले चार दिनों में कुल 36 आवारा पशुओं को पकड़ कर बिठली एवं पिपरझरी की गौशाला में भेजा गया है।
मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री सतीश मटसेनिया ने बताया कि नगरीय क्षेत्र बालाघाट की सीमा में कहीं पर भी किसी व्यक्ति को आवारा पशु घूमता हुआ या सड़कों पर बैठा हुआ मिले तो इसकी सूचना तत्काल नगर पालिका के अमले को प्रदान करें। नगर पालिका अमला तत्काल मौके पर पहुंचकर उस पशु को गौशाला भेजने का इंतजाम करेगा। आवारा घूमने वाले एवं सड़कों पर बैठे पशुओं की सूचना श्री आकाश भारद्वाज के मोबाईल नंबर 9340346879 व 7354824457, मयुर वाहने के मोबाईल नंबर 9907353595 या शुभम के मोबाईल नंबर 8839383998 पर देने की अपील की गई है। इन मोबाईल नंबर पर पशु के पाये जाने के स्थान की जानकारी एवं पशु का फोटो व्हाट्सएप के द्वारा भेजने की अपील की गई है। जिससे नगरपालिका के अमले को पशु को पकड़ने में आसानी से हो जायेगी।
No comments:
Post a Comment