रेवांचल टाईम्स :- मध्य प्रदेश के सीधी में रामपुर नैकिन थाना इलाके में मंगलवार सुबह 7:30 बजे एक बस 30 फीट गहरी नहर में जा गिरी। बस को क्रेन से बाहर निकाला गया, इसमें से 45 शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए रामपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया । इनमें 21 पुरुष, 18 महिलाएं और एक बच्चा शामिल हैं। अब बहे लोगों की तलाश शुरू की गई है। संजय गांधी कॉलेज के सेवानिवृत्त प्रोफेसर हीरालाल शर्मा अपने व्यक्तिगत काम से सतना जा रहे थे, जिनकी मौत होने की भी खबर है। आइजी उमेश जोगा ने यह जानकारी दी है। हादसे के तुरंत बाद तैरकर बाहर आ रहे 7 लोगों को ग्रामीणों ने बचा लिया था। सरकार ने मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान किया है। उधर पीएम रिलीफ फंड से मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख दिए जाएंगे व घायलों को 50 हजार रुपए।
अब तक इनकी हुई शिनाख्त
शाम तक की सूची ----- 1. विमला (50) पत्नी रामसुमिरन, रामपुर नैकिन, सीधी 2. प्रिया (20) पुत्री राजेंद्र तिवारी, बरौं, सीधी 3. त्रिमेश (38) पुत्र बुद्वसेन तिवारी, बरौं, सीधी 4. जगमोहन (30) पुत्र विरेंदर साकेत, चौहनिया, सीधी 5. श्यामलाल (40) पुत्र अयोध्या साकेत, रामनगर, सतना 6. हीरालाल (60) पुत्र श्यामलाल शर्मा, सीधी 7. लक्ष्मी (22) रामायण पनिका, कुसमहर, सीधी 8. अमर (22) पुत्र रामसुख साकेत, कुकरीझर 9. राजेंद्र पुत्र बैजनाथ द्विवेदी, सतना 10. रामसुख (50) पुत्र जेठू साकेत, कुकरीझर 11. सुशीला (27) पत्नी पुष्पराज प्रजापति, तर्का बहरी, सीधी 12, अथर्व (2 साल) पुत्र अनिल गुप्ता, रामपुर नैकिन, सीधी 13. पिंकी (25) पुत्र अनिल गुप्ता, रामपुर नैकिन, सीधी 14. रीना (25) पुत्र विजय तिवारी, खजहा कुचवाही, सीधी 15. सुमित्रा (35) पत्नी शिवनाथ कोल, लिलवार, सिंहावल, सीधी 16. जगदीश (65) पुत्र रामनाथ शुक्ला, कोड़रिया, देवसर, सीधी 17. अशोक (48) पुत्र रामविलास तिवारी, बेलहा बेहरी, सीधी 18. अनिल (40) पुत्र पारसनाथ त्रिपाठी, चौरागई, सीधी 19. कल्याण (22) पुत्र पदुमनाथ यादव, कगरबोदरहा, सीधी 20. कविता (25) पत्नी गजेंद्र यादव, कगरबोदरहा, सीधी 21. अनिल (24) पुत्र अयोध्या पटेल, पड़रिया खुर्द, चुरहट, सीधी
नहर में समा गई थी पूरी बस
नहर इतनी गहरी है कि बस पूरी तरह उसमें डूब गई , गोताखोरों और पुलिस प्रशासन ने बड़ी मशक्कत के बाद उसे पानी में खोज निकाला, क्रेन के जरिए बस को बाहर निकाला। बताया गया है कि बस में बघवार, चोरगढ़ी समेत आसपास के भी यात्री सवार थे। बस हादसे को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सीधी कलेक्टर से बात की है। सीएम ने आज भोपाल में होने वाली प्रधानमंत्री आवास योजना के गृहप्रवेशम कार्यक्रम को स्थगित कर दिया है। दो मंत्री तुलसीराम पटेल और रामखेलावन पटेल घटनास्थल पहुंचे।
No comments:
Post a Comment