रेवांचल टाईम्स :- आदिवासी बाहुल्य जिला मंडला के विकासखंड मुख्यालय बीजाडांडी के समीप खूंटापड़ाव नेशनल हाईवे सड़क में विगत 2 माह से दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के आह्वान व समर्थन में संयुक्त किसान मोर्चा के तत्वाधान में किसानों ने 12 से 3 तक पूरे तीन घण्टे जबलपुर से रायपुर हाईवे सड़क पर किया चक्का जाम इस दौरान विभिन्न संगठनों के सामाजिक कार्यकर्ता व विभिन्न राजनीतिक दलों की जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे जाम के दौरान आवागमन अवरुद्ध होने से धरना स्थल के दोनों तरफ 2-2 किलोमीटर से भी ज्यादा लंबी वाहनों की कतारें लग गई आने जाने वाले यात्रियों को इस जाम के कारण 3 घंटे तक परेशानियों का सामना भी करना पड़ा क्षेत्र भर के किसान अपने-अपने ट्रैक्टर लेकर धरना स्थल पहुंचे हजारों की संख्या में किसान रहे मौजूद।
इस दौरान उपस्थित रहे इंजी. भूपेंद्र वरकड़े उपाध्यक्ष आदिवासी महापंचायत उपाध्यक्ष जन. पंचा., इंजी. राजेंद्र पट्टा कार्यवाहक अध्यक्ष कोयतुर गो.महा. मध्य प्रदेश, धन सिंह आर्मो अध्यक्ष किसान संगठन मंडी सदस्य, करन उईके सदस्य जन.पंचा., मदन वरकडे ब्लॉक अध्यक्ष जीजीपी, इकबाल खान ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी, उजियार आर्मो सभापति कृषि समिति, माखनलाल सोयाम जिला प्रभारी जीजीपी, काशीराम वरकडे ब्लॉक अध्यक्ष जयस, सेवाराम पन्द्रों ब्लाक अध्यक्ष युवा मोर्चा जीपी, गर्जन मरावी अध्यक्ष जी एस यू, धरम वरकडे, गणेश भलावी, समय लाल मरावी, कमल सिंह वरकडे, राजकुमार नररेती, विष्णु वरकडे, मंगल सिंह मरावी, सहित बड़ी संख्या में किसान रहे उपस्थित।
No comments:
Post a Comment