निवास थाना अंतर्गत ग्राम घुल घुल तूफान गाड़ी ने मोटर साईकिल सवार 2 लोगों को मारी टक्कर मोटर सवार गंभीर रूप से हुये घायल मौक़े से चार पहिया वाहन फरार।
रेवांचल टाईम्स :- जिले के निवास थाना अंतर्गत ग्राम घुल घुल के पास बने मोड़ पर चार पहिया वाहन तूफान गाड़ी ने मोटर साइकल सवार 2 लोगों को जोरदार टक्कर मर दी जिसमे मोटर साइकल सवार दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गये व टक्कर मरने के बाद मौक़े से वाहन फरार हो गया वही मौक़े पर मुजूद ग्राम के लोगों के द्वारा घटना की जानकरी 100 डायल कर निवास थाना को दी गई व घटना स्थल की जानकरी लगते ही तत्काल निवास पुलिस मौक़े पर पहुंची और घयलों को पुलिस वाहन से ही निवास समुदायक स्वास्थ केंद्र पहुंच गया। जंहा उनका प्राथमिक उपचार जारी है। जानकारी के मुताबिक बाइक सवार शहपुरा से निवास की ओर जा रहे थे व निवास की तरफ से जा रही तूफान गाड़ी ने मोटर साईकिल सवार को टक्कर मर दी व मौके से वाहन चालक वाहन लेकर फरार हो गया वही मोटर साईकिल सवार व्यक्ति ऐक. कुंडाम थाना अंतर्गत ग्राम जेतपुरी निवासी हल्कू लला मरवी पिता भोला राम मरावी उम्र 35 वर्ष तो वही दूसरा शहपुरा थाना अंतर्गत बिछिया का रहना वाला जितेंद्र राय पिता शिव कुमार राय उम्र 24 वर्ष है वही निवास पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना मे ले लिया है व फरार वाहन की पता सजी करने मे जुट गई है व घटना स्थल की भी छान बीन कर रही है।
रेवांचल टाईम्स निवास से देवेन्द्र चौधरी की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment