रेवांचल टाईम्स :- डिस्ट्रिक क्रिकेट एसोसिशन मंडला ने जबलपुर में हो रही अंतरजिला क्रिकेट प्रतियोगिता अंडर 19 के लिए आज संभावित 14 खिलाडियों की टीम जबलपुर के लिए शुक्रवार की दोपहर रवाना हुई ।जानकारी के अनुसार जबलपुर में आयोजित अंडर 19 लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में मण्डला जिले का प्रतिनिधित्व करने वाली टीम की चयन प्रक्रिया में जिले के 51 खिलाड़ियों ने अपना पंजीयन कराया जिसमे महात्मा गांधी मैदान में 7 फ़रवरी को डी सी ए द्वारा आयोजित ट्रायल में हिस्सा लिया है। चयनकर्ताओं ने 24 खिलाड़ियों का चयन किया इसके उपरांत इन 24 संभावित खिलाडियों का दो दिवसीय मैच रखा जिसमे सभी खिलाड़ियों ने अपना प्रदर्शन किया चयन कर्ताओं ने 14 खिलाड़ियों का चयन किया ओर बाकी खिलाड़ियों के खिलाड़ियों के खेल की प्रशंसा करते हुए उन्हें आने वाली प्रतियोगिता के लिए औऱ अच्छा प्रदर्शन करने को कहा ।चयनित खिलाड़ियों की सूची में नमन नीखर,प्रियांशु जोशी,शिविन दुबे,हर्ष बघेल,प्रखर पांडेय,पारस जैन,अनुग्रह राय,मोहित पमनानी,विशाल कुशवाहा,अमित जोशी,पुष्कर कछवाहा,उत्कर्ष पटेल,ऋषि मिश्रा,प्रतीक मर्सकोले,जो कि जबलपुर में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता में अपना प्रदर्शन करेंगे । डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्षद्वय राजेन्द्र तिवारी,अजय मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि चयनित खिलाड़ी 13 फरवरी को जबलपुर में आयोजित प्रतियोगिता के दौरान मण्डला एवं सिवनी के बीच खेले जाने वाले मैच में अपना प्रदर्शन करेंगे जिसके लिए आज सभी खिलाड़ी संजय बड़गैयाँ एवं ज्ञानेंद्र झा के नेतृत्व में जबलपुर के लिए रवाना हुए। डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सभी सदस्यों ने सभी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाते हुए शुभकामनाएं दी
Saturday, February 13, 2021

डी सी ए अंडर 19 टीम हुई जबलपुर रवाना
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
Author Details
Revanchal Times Weekly News Paper
No comments:
Post a Comment