रेवांचल टाईम्स :- सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मंडला द्वारा सरस्वती जयंती वसंत पंचमी के अवसर पर विद्यालय में नौनिहाल 3 वर्ष के ऊपर के बच्चों का जिन अभिभावकों को किसी भी विद्यालय में प्रवेश दिलाना है उनका निशुल्क विद्यारंभ संस्कार वैदिक मंत्र उच्चारण शास्त्र विधि के साथ विद्वान आचार्यो द्वारा विद्यारम्भ संस्कार सरस्वती शिशु मंदिर मंडला के नवीन भवन में 16 फरवरी दिन मंगलवार प्रातः 8:00 से 10:00 के बीच में किया जाना है उक्त अवसर पर बसंत पंचमी सरस्वती जयंती पर सरस्वती पूजन एवं हवन के साथ बसंतोत्सव कार्यक्रम की भी किया जा रहा है।
संस्था प्रचार कमलेश अग्रहरी ने बताया कि मंडला में पहली बार सामूहिक रुप से विद्यारंभ संस्कार किया जा रहा है जिसमें सनातन अथवा हिन्दू धर्म की संस्कृति संस्कारों पर ही आधारित है। हमारे ऋषि-मुनियों ने मानव जीवन को पवित्र एवं मर्यादित बनाने के लिये 16 संस्कारों का अविष्कार किया। धार्मिक ही नहीं वैज्ञानिक दृष्टि से भी इन संस्कारों का हमारे जीवन में विशेष महत्व है। भारतीय संस्कृति की महानता में इन संस्कारों का महती योगदान है।
अत: नगर ही नहीं जिले की समस्त आम जनों से अपील की है कि जिन्हे भी अपने बच्चो को नवीन प्रवेश कराना है उक्त अवसर पर विद्यारंभ संस्कार का अधिक से अधिक लाभ उठाकर नौनिहालों को संस्कारित कर विद्यारंभ संस्कार मे किसी भी संस्था में प्रवेश दिलाएं जिससे भैया बहनों की शिक्षा के साथ-साथ संस्कारों में भी प्रगाढ़ता आयेगी ।
No comments:
Post a Comment