रेवांचल टाइम्स :- कमलेश कुमार कमाण्डेंट -123 बटा , केरिपुबल के मार्ग दर्शन के द्वारा जिसके मुख्य अतिथि श्री राजेश संख्ला द्वित्तीय कमान अधिकारी के उपस्थिति में बी . के . विश्वास सहा.कमा के द्वारा किया गया जिसमें स्थानीय ग्राम बहेला के अध्यापक श्री व्यास जी ग्राम के मुखिया इरसाद सम्मिलित हुए कार्यक्रम के दौरान जी / 123 बटा . के अंतर्गत आने वाले गाँव अंधियाटोला चिचोली पचमौला चिचेवाडा टिस्कीटोला दांडा , आदि के 292 जरूरत मंद स्थानीय लोगों को कम्बल , मछरदानी.साड़ी , स्वेटर स्टील हाण्डी स्टील परात.स्कूल येग कॉपी . आदी सामानों का वितरण किया गया एवं वॉलीबाल कबड्डी खो - खो प्रतियोगिताएं कराई गई जिसमे सादड़ा अमेडा बहेला , चिखली , अमेडा डोगरगांव , शिवाजी क्लब बड़गाँव , के टीमों ने भाग लिया जिसमें वॉलीबाल में सादडा और कबड्डी में बहेला स्कूल की टीम - ए एवं खो - खो में बहेला स्कूल की टीम बी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया इन टीमों को पुरस्कार के रूप में स्पोर्ट ड्रेस एवं वॉलीबाल वितरण किया गया इसके साथ ही 123 बटा , के रिपुबल के द्वारा चिकित्सा कैम्प लगाया गया जिसमे डा ० बसंत एम . कुम्भारे , मुख्य चिकित्सा अधिकारी के द्वारा गांव के अस्वस्थ्य लोगों को दवा का वितरण किया गया ।
रेवांचल टाइम्स बालाघाट से खेमराज बनाफरे की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment