रेवांचल टाइम्स - जहाँ पूरे प्रदेश में महिलाओं के सम्मान के लिए अनेक NGO काम कर रहे बड़े बड़े पोस्ट लगा कर लोगो को जागरूक कर रहे पर अगर कोई करीब का ही महिलाओं का सम्मान न करें तो क्या...
मनचले युवक की युवती ने की पिटाई पिता के दोस्त ने ही की युवती से छेड़छाड़ पढ़ाई करने घर से बाहर रह रही युवती के यहां समान छोड़ने गया था मनचला
परिजनों ने पहले घर बुलाकर पीड़िता से करवाई मनचले के चप्पलों से पिटाई सोशल मीडिया में पिटाई वीडियो हुआ वाइरल
सिवनी जिले के पांडिया छपारा में युवती ने छेड़खानी करने वाले 42 वर्षीय मनचले कि जूते से पिटाई कर दी। दरअसल किराये के मकान में रह रही युवती के साथ पिता के ही दोस्त ##### ने युवती को अकेला देख छेड़खानी की। सामान छोड़ने के बहाने घर आया था । युवती ने इसकी जानकारी परिजन को दी।
परिजनों को जानकारी लगते ही पहले तो मनचले को घर बुलाकर पीड़िता के हाथों चप्पलों से पिटवाया गया बाद में उक्त युवक की केवलारी थाना में शिकायत दर्ज कराई जिसके बाद केवलारी पुलिस ने मनचले युवक को गिरफ्तार कर जेल पहुंचा दिया गया। मनचले की चप्पलों से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
देखें वीडियो
No comments:
Post a Comment